क्या Alcohol Consumption या शराब पीना गलत है?

Alcohol Consumption

Alcohol Consumption: ताई जी को कल रात शराब का गिलास पकडे देख मेरी पत्नी को बड़ा आश्चर्य हुआ और वो समझना चाहती थी कि शराब पीना सही है या बिलकुल गलत बात है! जब उससे रहा नहीं गया तो आज उसने ताईजी को बुलाकर पूछ ही लिया, की ताईजी अगर शराब पीना गलत है तो फिर आपके जैसे समझदार और स्वास्थय के प्रति सजग लोग क्यों करते हैं इसका सेवन? ऐसी कोई भी चीज़ जिसको समाज ने खराब माना हुआ है, हम जैसे शरीफों के घर में क्या कर रही है? ताईजी आप ही मुझे समझाओ, कि कल रात आपलोगों का शराब मंडली लगाना गलत था कि नहीं था?

अपनी पत्नी के तेवर देख कर मैं तो डर ही गया था, कि आज तो ताईजी इसके कपडे फाड़ देंगी, पर ऐसा नहीं हुआ!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *